11 मई 2025 - 16:56
ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का चौथा दौर शुरू 

मैं केवल इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रतिनिधिमंडल के बारे में ही बात कर सकता हूँ। "इस प्रतिनिधिमंडल में वार्ता के इस चरण में आवश्यक विशेषज्ञ शामिल हैं तथा यह देश के सर्वोत्तम हित में कार्य करने के लिए तैयार हैं।"

ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का चौथा दौर ओमान मे शुरू हो चुका है। हालांकि सीएनएन ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि वार्ता का यह दौर विशेषज्ञों की उपस्थिति के बिना आयोजित किया जाएगा, लेकिन ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बक़ाई ने ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता के चौथे दौर का उल्लेख करते हुए इन वार्ताओं में दोनों देशों के तकनीकी प्रतिनिधिमंडलों की उपस्थिति की खबर दी है।

उन्होंने कहा: "मैं केवल इस्लामी गणतंत्र ईरान के प्रतिनिधिमंडल के बारे में ही बात कर सकता हूँ। "इस प्रतिनिधिमंडल में वार्ता के इस चरण में आवश्यक विशेषज्ञ शामिल हैं तथा यह देश के सर्वोत्तम हित में कार्य करने के लिए तैयार हैं।"

ओमान रवाना होने से पहले ईरानी विदेश मंत्री ने भी जोर देते हुए कहा था कि "ईरानी विशेषज्ञों की एक टीम पहले ही मस्कत में मौजूद है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। दूसरा पक्ष भी निश्चित रूप से किसी टीम को साथ लाएगा जिसे वे जरूरी और उपयुक्त समझते होंगे।"

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha